लटेरी पुलिस ने शुक्रवार की रात भटोली पंचायत के ग्राम कोकंगड़ में बंदूक व कारतूस के साथ तीन लोगों को पकड़ा। लटेरी थाना टीआई अजय दुबे ने बताया कि मुखबिर ने सूचना दी कि क्षेत्र में कुछ लोग हथियार लिए किसी वारदात के इरादे से घूम रहे हैं। इस सूचना पर टीआई ने एसपी विनीत कपूर के आदेश और एसडीओपी फूलसिंह परस्ते के मागदर्शन में टीआई ने टीम बनाकर क्षेत्र की भटोली पंचायत के ग्राम कोकंगड़ में रात 11 बजे एक मकान की घेराबंदी करते हुए तलाशी लेने पर शाहिद खान निवासी मलनिया के पास से एक छूरी बरामद की। वहीं मकान के नजदीक ही खड़े हनीफ खान और अतीक खान निवासी मलनिया के पास से एक भरमार बंदूक और कारतूस पुलिस ने बरामद किए।पुलिस की इस पूरी कार्रवाई में टीआई के साथ एसआई शिवहर्ष मिश्रा,एएसआई आनंदी लाल यादव,आरक्षक विजय नरवरिया,मुकेश रजक,राहुल मेवाडे,रामू सिंह,नन्नाू लाल की महत्वपूर्व योगदान रहा