गंजबासौदा। स्थानीय रेलवे स्टेशन के पास रेलवे के सिग्नल विभाग द्वारा की जा रही मरम्मत कार्य के दौरान तकनीकी खराबी आने के कारण शताब्दी समेत कई गाड़ियां बासौदा स्टेशन पर खड़ी रही बताया जा रहा हैं . आज रेलवे स्टेशन के सिग्नल विभाग यानि एस एंड टी विभाग ने किसी मरम्मत कार्य के लिए आज दोपहर में 12 बजकर 25 मिनट पर आगामी 10 मिनट के लिए ब्लाक लिया था। इस ब्लाक के दौरान जब विभागीय तकनीशियन मरम्मत कार्य कर रहे थे। तभी किसी कारण वश बैटरियां ड्रिप करने लगीं, जिससे पैनल लॉक हो गया और ओएचई भी फैल हो गई।ओएचई लाइन में करंट प्रवाह बंद हो जाने के कारण स्थानीय रेलवे स्टेशन से होकर गुजर रही नई दिल्ली-भोपाल शताब्दी एक्सप्रेस को स्थानीय रेलवे स्टेशन पर रोके रखना पड़ा। उधर मुंबई-गोरखपुर हॉलीडे स्पेशल ट्रेन और एक मालगाड़ी को भी रेलवे स्टेशन पर ही खड़ा रखा गया। बाद में इन ट्रेनों को कॉशन देकर गंतव्य के लिए रवाना किया गया।