भोपाल। भोपाल रेलवे स्टेशन पर एसएसटी और जीआरपी ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए एक रेल यात्री से 17 लाख 20 हजार 200 रुपए बरामद किए। इस संयुक्त टीम ने राजेंद्र कुमार जैन (63) नामक यात्री से भोपाल रेलवे स्टेशन पर चेकिंग के दौरान ये रकम जब्त की। आरोपी सागर का रहने वाला है। इस रकम के बारे में पूछने पर आरोपी कोई जबाब नहीं दी पाया राजेंद्र कुमार के पास से 500 रु. के 3366 नोट, 2000 के 7 और 200 रुपए के 116 नोट बरामद किए गए। फिलहाल राजेंद्र कुमार को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है