गंजबासौदा| पिछले 2 दिनों से स्टेशन क्षैत्र में उत्पाद मचा रहे एक पागल सांड को नगर पालिका ने पकड़ लिया है बताया जा रहा हैं कि ये सांड पछले 2 दिनों से उत्पाद मचा रहा था राह चलते नागरिको को मारकर घायल कर रहा था और सब्जी बिक्रेताओ के ठेले को पलट रहा था, नागरिको और बिक्रेताओ में सांड के चलते काफी भय का माहोल हो गया था नागरिको की शिकायत के बाद नगरपालिका ने इस सांड को पकड़ा |