पूर्व विदेश मंत्री सुषमा स्वराज का निधन
नईदिल्ली| पूर्व विदेश मंत्री सुषमा स्वराज जी का कल देर रात 67 बर्ष की उम्र में दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया हैं| उनके निधन की खबर से ही पूरे देश में शोक छा गया। उनके निधन की खबर मिलते ही उनके आवास पर पक्ष और विपक्ष के बड़े नेताओं का तांता लग गया और सभी ने उनके अंतिम दर्शन किए। उनके निधन पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह सहित पक्ष-विपक्ष के कई नेताओं ने शोक व्यक्त किया है निधन से 3 घंटे पहले सुषमा ने एक ट्वीट में कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाए जाने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को बधाई दी थी। इसमें उन्होंने लिखा था- जीवन में इसी दिन की प्रतीक्षा कर रही थी।
मोदी ने कहा कि सुषमा जी का निधन मेरे लिए निजी क्षति है। सुषमा का पार्थिव शरीर एम्स से उनके घर ले जाया गया। भाजपा के कार्यकारी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा कि बुधवार दोपहर 12 बजे से 3 बजे तक सुषमा के पार्थिव शरीर ...










