Tuesday, October 21

जोरदार बारिश से तर हुआ शहर

गंजबासौदा| नगर में पिछले 5 दिनों से लगातार बारिश हो रही हैं.जिससे मौसम में ठंडक आ गयी हैं और लोगो को गर्मी से भी रहत मिल गयी हैं. कल हुयी एक घंटे की बारिश से पूरा शहर तर हो गया, मंगलवार की सुबह 8 बजे से लेकर बुधवार की सुबह 8 बजे तक बासौदा तहसील में 25.2 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई एक जून से अब तक तहसील में 456.2 बारिश हुई है।