Wednesday, October 22

ट्रैन पर पत्थर फेक कर बचाई युवक ने बचाई अपनी जान

हरदा | पलासनेर के पास एक युवक अज्ञात ट्रैन से गिर गया घायल युबक ने गिरने के बाद अपनी जान बचाने के लिए चलती ट्रैन पर पत्थर फेके, जब ट्रैन पर पत्थर फैकने की जानकारी आरपीऍफ़ पुलिस को लगी तो सूचना मिलते ही आरपीएफ के 2 जवान तीन किमी पैदल चलकर गुरुवार रात 12:30 बजे मौके पर पहुंचे, तब पता चला कि घायल व्यक्ति ट्रैक के बगल में पड़ा है। वह उठ नहीं पा रहा था। मदद मांगने के लिए वह ट्रेन पर पत्थर फेंक रहा था। आरपीएफ जवानों ने महाराष्ट्र के नागपुर जिले के गवई निवासी कमलेश काे घायल अवस्था में जिला अस्पताल में भर्ती कराया।