Tuesday, October 21

बस और कार की टक्कर में 4 लोगो की मौत

बड़वानी| निवाली थाना क्षेत्र के खड़ीखाम घाट पर एक बस और कार की जोरदार टक्कर हो गयी हैं इस टक्कर में चार लोगों की मौत हो गई। टक्कर के बाद कार में बैठे कुछ लोगो ने मौके पर ही दम तोड़ दिया घटना में घायलों को निवाली से प्राथमिक उपचार के बाद बड़वानी जिला अस्पताल रेफर किया गया है। बताया जा रहा है गाड़ी में बैठे लोग अम्बाडा, सालखेड़ा के रहने वाले हैं। ये कुक्षी से तोरणमाल जा रहे थे।

घटना की जानकारी लगने पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर कार में फसे हुए लोगो को बाहर निकला और उन्हें उपचार के लिए अस्पताल पहुंचाया एबं मृतकों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया हैं | जीप चला रहे ड्राइवर के शव को बड़ी मशक्कत के बाद बाहर निकाला जा सका। घायल भी घबराए हुए थे, कुछ समय तो उन्हें होश ही नहीं था कि उनके साथ इतना बड़ा हादसा हो गया है।