Friday, October 24

अगले 24 घंटे में मध्यप्रदेश में भारी बारिश की चेतावनी

भोपाल | मध्यप्रदेश में मानसून एक बार फिर सक्रिय हो गया हैं मौसम विभाग ने चेतावनी जारी करते हुए कहा हैं की मध्यप्रदेश के कई जिलों में भारी बारिश हो सकती हैं प्रदेश के भोपाल, इंदौर, शहडोल, चंबल, उज्जैन व रीवा संभाग के कुछ स्थानों में बारिश हुई। इस दौरान थांदला में 25, झाबुआ में 11, सिंगरौली में 8, राजगढ़ में 7, कुक्षी में 6, तराना, दतिया, सुवासरा व खिलचीपुर में 5 सेंटीमीटर से ज्यादा बारिश हुई।इधर, मौसम वैज्ञानिक एके शुक्ला ने बताया कि 24 घंटे में प्रदेश के 16 जिलों में भारी बारिश होने का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। इसमें अलीराजपुर, भिंड, हरदा, दतिया, होशंगाबाद, झाबुआ, नीमच, राजगढ़, रतलाम, श्योपुरकलां, अनूपपुर, छिंदवाड़ा, दमोह, सिवनी, शहडोल, सिंगरौली जिले शामिल हैं।