
गंजबासौदा | गोरखपुर से मुंबई तरफ जाने वाली गोरखपुर एक्सप्रेस ट्रैन की पबई स्टेशन के पास कपलिंग खुल गयी गनीमत रही के कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ, बताया जा रहा हैं की शनिवार की दोपहर करीब 2.30 बजे लगभग गंजबासौदा स्टेशन से गोरखपुर लोकमान्य तिलक एक्सप्रेस ट्रेन भोपाल के लिए निकली, तभी पवई स्टेशन से करीब आधा किलोमीटर पहले ट्रेन के इंजन की कपलिंग खुल जाने से इंजन करीब आधा किलोमीटर दूर पवई स्टेशन पर पहुंच गया, जबकि ट्रेन की बोगियां कमलपुर चक गांव पर करीब खड़ी रह गईं। करीब आधे घंटे के बाद ट्रैन के इंजन को पीछे लाकर उसे बोगियों से जोड़ा गया और ट्रैन को भोपाल के लिए रवाना किया गया |