गंजबासौदा| नगर मुख्य मार्ग पर स्थित शासकीय कन्या मंडी स्कूल के गेट के बाहर एक युवक ने नावालिग छात्रा के साथ मारपीट की घटना के घटना उस समय हुयी जब छात्रा स्कूल जा रही थी. स्कूल के बाहर छात्रा से हुयी मारपीट के बाद ये अंदाजा लगाया जा सकता हैं की स्कूल प्रशासन और पुलिस प्रशासन छात्रों की सुरक्षा के लिए कितना सजग हैं|

घटना के समय स्कूल प्रशासन मूक दर्शक बनकर देखता रहा उसने न तो पुलिस को बुलाया और न ही छात्रा को बचाने का प्रयास किया घटना के समय पार्षद लकी अग्रवाल किसी काम से उस और गए थे जब उन्होंने ये सब घटनाक्रम देखा तो छात्रा को बचाया और युवक को पकड़कर थाने ले कर गए घटना की जानकारी लगने पर विधायक लीना जैन एसडीओपी कार्यालय जा पहुंची और उन्हें पूरी घटना से अगवत कराया और छात्रा के परिजनों को सूचित किया लेकिन परिजनों ने डर के कारण मामला दर्ज नहीं कराया |