करारी हार के बाद जीतू पटवारी देंगे इस्तीफा ! अध्यक्ष पद की कुर्सी देना पड़ा भारी
लोकसभा चुनाव के परिणाम ने प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी को करारा झटका दिया है। प्रदेश की 29 में से 29 सीट पर कांग्रेस को हार मिली। बात यहां तक सीमित नहीं है। उनके बिजलपुर स्थित गृह बूथ भाजपा बम्पर वोटों से जीती जबकि जीतू की टीम ने मेहनत भी की थी, लेकिन नोटा को महज 252 ही वोट मिले।
विधानसभा चुनाव में करारी हार के बाद में कांग्रेस आलाकमान ने कमलनाथ को हटाकर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष पद की कुर्सी जीतू पटवारी को सौंपी थी। इसके बाद नेताओं के कांग्रेस छोड़ने का सिलसिला चुनाव के आखिरी वक्त तक जारी रहा। इंदौर में तो कांग्रेस के प्रत्याशी अक्षय कांति बम ने आखिरी समय पर नाम वापस लेकर करारा झटका दिया, जबकि उनको टिकट दिलाने की पैरवी भी पटवारी ने ही की थी। राऊ विधानसभा का बूथ नंबर 88 उनका गृह बूथ है जिस पर भाजपा प्रत्याशी शंकर लालवानी को 624 तो बसपा के संजय सोलंकी को 7 वोट मिले। उस मान से 617 वोट ...