कलेक्टर दीपक सक्सेना के युवा पुत्र अमोल सक्सेना (20) की दिल्ली में रविवार को मृत्यु हो गई। वह फि़ल्म स्टडी कोर्स के साथ फिल्मों के स्क्रिप्ट लेखन से जुड़े थे। अचानक तबीयत बिगड़ी और कुछ ही घंटों में सांसें थम गईं। मौत की वजह स्पष्ट नहीं हुई है, पर हीट स्ट्रोक की आशंका जताई जा रही है। शव सोमवार को चार्टर्ड प्लेन से जबलपुर आएगा, अंतिम संस्कार यहीं होगा।
सीएम ने व्यक्त की संवेदना
एमपी के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने एक्स पर घटना को लेकर संवेदना व्यक्त करते हुए गहरा दु:ख जताया। वहीं लोक निर्माण मंत्री एपी राकेश सिंह, राज्य सभा सांसद विवेक तन्खा ने भी शोक जताया।
बैठक मेें थे कलेक्टर
बेटे की हालत के बारे में कलेक्टर सक्सेना को दोपहर बाद लगी। तब वे मतगणना की तैयारी को लेकर बैठक कर रहे थे। वे तुरंत दिल्ली के लिए रवाना हुए। नागपुर होकर फ्लाइट से दिल्ली जाते, लेकिन धूमा के पास मौत की दु:खद खबर मिलने पर जबलपुर लौट आए। बता दें कि शिक्षा माफिया पर कार्रवाई को लेकर कलेक्टर से लोगों की गहरी संवेदनाएं जुड़ी हैं। जिसने भी यह खबर सुनी, सभी शोकाकुल हो गए।