मध्य प्रदेश के अंतर्गत स्थित राजगढ़ लोकसभा सीट ( rajgarh loksabha seat ) पर दिग्विजय सिंह ( digvijay singh ) के चुनाव हारने के बाद उनके बेटे और मध्य प्रदेश के पूर्व मंत्री जयवर्धन सिंह ( former minister jaywardhan singh ) का बड़ा बयान सामने आया है। लोकसभा चुनाव 2024 ( Loksabha Election 2024 ) में मध्य प्रदेश में कांग्रेस ( MP Congress ) का सूपड़ा साफ होने का कारण उन्होंने मध्य प्रदेश के पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान ( Former CM Shivraj Singh Chouhan ) की योजना को माना है। जयवर्धन सिंह ने कहा कि उनका मानना है कि एमपी में कांग्रेस की हार का कारण ‘लाड़ली बहना योजना’ ( Ladli Behna Yojana ) बनी है।
जयवर्धन सिंह ने कहा कि मध्य प्रदेश में लाड़ली बहना योजना का फायदा भाजपा ( MP BJP ) को पहले विधानसभा चुनाव ( Assambly Election 2023 ) में मिला था और अब इसका असर लोकसभा चुनाव ( Loksabha Election Result ) पर भी देखा गया है। इस दौरान जयवर्धन सिंह ने एक और बड़ा दावा करते हुए कहा कि नीतीश कुमार ( Nitish Kumar ) या चंद्रबाबू नायडू ( Chandrababu Naidu ) भी प्रधानमंत्री ( prime minister of india ) बन सकते हैं।
नीतीश या चंद्रबाबू बन सकते हैं PM- जयवर्धन
‘दोनों नेता कांग्रेस के संपर्क में’
मध्य प्रदेश में कांग्रेस को मिली करारी हार को लेकर जयवर्धन सिंह ने कहा कि, इसपर हमें बारीकी से मंथन करने की जरूरत है। मध्य प्रदेश में जो नरेटिव सेट होना चाहिए था, वो नहीं हुआ। जयवर्धन का एक और बड़ा बयान भी सामने आया हैं। उन्होंने कहा कि इंडिया गठबंधन और कांग्रेस के नेता नीतीश कुमार और चंद्रबाबू नायडू के संपर्क में हैं।