5 जिलों को मिलाकर एमपी का ये शहर बनेगा महानगर, मैप तैयार
भोपाल (Bhopal) मेट्रोपॉलिटन रीजन (Bhopal Metropolitan Region) का प्राथमिक मैप तैयार कर लिया गया है। भोपाल समेत आसपास के पांच जिलों को मिलाकर 8791 वर्ग किमी का क्षेत्र (Mahanagar) तय किया जा रहा है। हेक्टेयर में ये आठ लाख 79 हजार 109.94 है। भोपाल जिले की आबादी के घनत्व 855 व्यक्ति प्रति हेक्टेयर के अनुसार इसमें 75 लाख की आबादी के लिए जगह तय (Development News) होगी। गौरतलब है कि इसकी डीपीआर के लिए बीडीए ने दस लाख रुपए के शुरुआती बजट के साथ कंसल्टेंट तय करने की प्रक्रिया शुरू कर दी की है। इस माह कंसल्टेंट तय हो जाएगा, इसके 14 माह में डीपीआर बनाना होगी।
इन जिलों के ये क्षेत्र भोपाल मेट्रोपॉलिटन में
रायसेन जिले के रायसेन, औबेदुल्लागंज।
विदिशा जिले के विदिशा, ग्यारसपुर, गुलाबगंज।
सीहोर जिले के सीहोर, इछावर, आष्टा, श्यामपुर, जावर।
राजगढ़ जिले के नरसिंहगढ़, जीरापुर, ब्यावरा, पिछोर, ...