
भारतीय रेलवे ने 15 अप्रैल से तत्काल टिकट बुकिंग सिस्टम में बड़े बदलाव किए हैं। इन नए नियमों का उद्देश्य असली यात्रियों को राहत देना और एजेंटों की ओर से होने वाली धांधलियां रोकना है। इसके साथ ही तत्काल बुकिंग के समय में भी परिवर्तन किया गया है, जिससे टिकट मिलने की संभावना बढ़ेगी और लंबी वेटिंग से राहत मिलेगी।
ये है नियम…
नियम के मुताबिक सुबह 10 से 12 बजे तक एजेंटों को टिकट बुक(Tatkal Ticket Booking) करने की मनाही होगी। अब एसी क्लास जैसे 1, 2 ए, 3 और चेयर कार के लिए तत्काल टिकट बुकिंग सुबह 11 बजे से, जबकि नॉन- एसी क्लास जैसे स्लीपर और सेकंड सिटिंग के लिए दोपहर 12 बजे समय तय किया गया है। मालूम हो कि पहले ये समय 10 और 11 बजे हुआ करता था। इससे आम यात्रियों को भीड़भाड़ से थोड़ी राहत मिलेगी।
बुकिंग प्रक्रिया आसान
अब आइआसीटीसी की वेबसाइट और मोबाइल ऐप पर बुकिंग पहले से अधिक आसान हो गई है। यूजर्स को रजिस्टर करने पर यात्री की जानकारी पहले से भरी मिलेगी, जिससे समय बचेगा। साथ ही पेमेंट का समय भी 3 मिनट से बढ़ाकर 5 मिनट कर दिया गया है और कैप्चा सिस्टम को भी आसान बनाया गया है। अब एक पीएनआर पर अधिकतम 4 यात्री ही यात्रा कर सकते हैं और तत्काल टिकट(Tatkal Ticket Booking पर किसी तरह की रियायत नहीं दी जाएगी।