Uncategorized, इतिहास की गाथा, कुरवाई, गंजबासौदा, देश विदेश, भोपाल संभाग, राजधानी समाचार, राज्य समाचार, रायसेन, लटेरी, लाइफ स्टाइल, विदिशा, विविध, सिरोंज, सीहोर
पांच साल में बनेंगी 12 स्मार्ट सिटी–नितिन गडकरी
नई दिल्ली। सरकार देश�के�12 प्रमुख बंदरगाहों के आस-पास एक-एक स्मार्ट शहर विकसित करने की एक महत्वाकांक्षी योजना पर काम रही है जिन पर अनुमानित कुल 50,000 करोड़ रूपए का निवेश किया जाएगा। इस परियोजना के बारे में सड़क एवं परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने बताया कि हम 12 बड़े तटीय शहरों (पोर्ट) में स्मार्ट सिटी बनाने की योजना पर काम कर रहे हैं। इनमें कांडला, मुंबई, जेएनपीटी, मर्मुगांव, न्यू मैंगलोर,कोच्चि, चेन्नई, एन्नोर, विशाखापट्टनम, कोलकाता, पारादीप, वीओ चिदंबरनार शामिल हैं। इसकी कुल लागत 50,000 करोड़ रूपए के करीब है। हर पोर्ट में एक स्मार्ट सिटी तैयार की जाएगी। यह काम चार-पांच महीने में शुरू होगा और पांच साल में पूरा होने की उम्मीद है।
केंद्र सरकार के नियंत्रण में परिचालन कर रहे इन 12 प्रमुख बंदरगाहों के पास अनुमानित 2.64 लाख एकड़ जमीन है जिनका नक्शा उपग्रहों के जरिए तैयार किया जा रहा ह...