घर में हो सकेगी कोरोना की जांच:ICMR ने रैपिड एंटीजन टेस्ट के लिए किट को मंजूरी दी, मोबाइल ऐप के जरिए रिपोर्ट मिलेगी
कोरोना की टेस्टिंग पर इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च (ICMR) ने बुधवार को बड़ा फैसला लिया। ICMR ने घर में कोरोना का टेस्ट करने के लिए एक रैपिड एंटीजन टेस्ट किट को मंजूरी दे दी। इस किट के जरिए लोग नाक के जरिए सैंपल लेकर संक्रमण की जांच कर सकेंगे। इसके इस्तेमाल के लिए नई एडवाइजरी भी जारी की गई है।
मोबाइल में ऐप डाउनलोड करना होगाICMR की ओर से जारी बयान के मुताबिक, होम टेस्टिंग सिर्फ सिम्प्टोमेटिक मरीजों के लिए है। या ऐसे लोग जो लैब में कन्फर्म केस के सीधे संपर्क में आए हों। होम टेस्टिंग किट बनाने वाली कंपनी के बताए मैन्युअल तरीके से होगी। इसके लिए गूगल प्ले स्टोर और ऐपल स्टोर से ऐप डाउनलोड करना होगा। मोबाइल ऐप के जरिए पॉजिटिव और निगेटिव रिपोर्ट मिलेगी।
ऐसे कर पाएंगे टेस्ट
इस किट के जरिए लोगों को नेजल स्वैब लेना होगा।होम टेस्टिंग करने वालों को टेस्ट स्ट्रिप की फोटो लेना होगा। यह फोटो ...