इंदौर में पिंक महिला चालक यात्री बस शुरू:मंत्री और आयुक्त ने दिखाई हरी झंडी, कहा-इससे महिला सशक्तिकरण को नई दिशा मिलेगी।
एआईसीटीएसएल द्वारा महिला सशक्तिकरण को लेकर पिंक बस की शुरुआत की जाना थी, जिसमें सोमवार को मंत्री उषा ठाकुर और निगम आयुक्त प्रतिभा पाल ने गुब्बारे उड़ाकर बस को हरी झंडी दिखाई। इस दौरान यातायात विभाग के अधिकारी भी मौजूद रहे। आत्मनिर्भरता का स्टीयरिंग थामे महिला चालक रितु नरवाले मंत्री उषा ठाकुर और आयुक्त प्रतिभा पाल को लेकर पिंक सिटी बस में निकली। इसके पहले मंत्री व आयुक्त ने एआईसीटीएसएल परिसर से बाहर निकालने के पहले गुब्बारे दिखाकर संकेत दिया। दोनों ने बीआरटीएस में कुछ दूरी तक सैर भी की। उन्होंने बताया कि इससे महिला सशक्तिकरण को नई दिशा मिलेगी।
ये रहेंगे फेरे, रात तक चलेगी बसेंएआईसीटीएसएल की तरफ से जानकारी देते हुए बताया गया कि 2 सितंबर से महिला चालक के साथ पिंक बस का ट्रायल रन सफलतापूर्वक किया गया था। इन बसों में सीसीटीवी कैमरे, ऑन बोर्ड यूनिट, सेंसर डोर लगे हुए है। यह सुबह 8 बजे से दोप...