Uncategorized, कुरवाई, खेल जगत, गंजबासौदा, देश विदेश, भोपाल संभाग, राजधानी समाचार, राज्य समाचार, रायसेन, लटेरी, लाइफ स्टाइल, विदिशा, विविध, सिरोंज, सीहोर
भव्य आतिशबाजी से हुआ क्रिकेट विश्वकप का आगाज
क्राइस्टचर्च
महान क्रिकेटरों के साथ बच्चों की मौजूदगी और मंच पर माओरी वारियर्स और मॉरिस डांसर्स की प्रस्तुति के बीच गुरुवार को यहां रंगारंग समारोह में क्रिकेट विश्वकप का उद्घाटन हुआ।
हेग्ले पार्क में हजारों दर्शकों की मौजूदगी में ऑस्ट्रेलिया और न्यू जीलैंड में 23 साल में पहले विश्वकप के उद्घाटन समारोह का आयोजन किया गया, जिसके औपचारिक हिस्से की शुरुआत एकमात्र बैगपाइपर के साथ हुई, जबकि इसका अंत आतिशबाजी के साथ हुओपनिंग सेरिमनी में विभिन्न टीमों के कप्तान
फरवरी 2011 में भूकंप में शहर को पहुंचे नुकसान के बाद यहां यह सबसे बड़ी प्रतियोगिता है। तब आए भूकंप में 185 लोगों की जान चली गई थी। इस त्रासदी के कुछ निशान अब भी मौजूद हैं, जो उन खाली जगहों पर नजर आते हैं, जहां कभी इमारतें हुआ करती थीं। लेकिन, इसके बावजूद गुरुवार को हुए समारोह में क्राइस्टचर्च के लोगों ने जबर्दस्त जज्बा दिखाया।
मे...