Monday, September 22

गंजबासौदा-रघुकुल युवा परिषद की बैठक हुई

bpl-r2088965-largeगंजबासौदा| महाराणाप्रताप बस स्टैंड के समीप स्थित एक निजी गार्डन में रविवार दोपहर रघुकुल युवा परिषद की बैठक हुई। इसमें संगठन विस्तार को लेकर चर्चा की गई। यह तय किया गया कि परिषद पदाधिकारी सदस्यता अभियान चलाकर अधिक से अधिक सदस्यों को जोड़े। ताकि संगठन का विस्तार हो सक। प्रत्येक गांव में संगठन की ग्राम संयोजक समिति बनाने का निर्णय लिया गया संगठन विस्तार के साथ ही राम जन्मोत्सव पर निकाली जाने वाली शोभा यात्रा के बारे में चर्चा की गई। शोभा यात्रा को सफल बनाने के लिए अधिक से अधिक समाज बंधुओं को एकत्रित होने का आव्हान किया गया। परिषद कार्यकर्ताओं को कार्यभार सौंपा गया। कार्यक्रम के दौरान परिषद अध्यक्ष विजय रघुवंशी ,सुनील ,देवेन्द्र ,सतेन्द्र ,रवि ,कुलदीप रघुवंशी को नया पदभार सौंपा गया। इस मौके पर बड़ी संख्या में परिषद कार्यकर्ता मौजूद थे।