कोरोना देश में:24 घंटे में रिकॉर्ड 3.54 लाख नए संक्रमित मिले, 2806 लोगों की मौत हुई; राहत की बात कि 2.18 लाख ठीक भी हुए
देश में कोरोना की दूसरी लहर दिन-ब-दिन खतरनाक होती जा रही है। पिछले 24 घंटे में रिकॉर्ड 3 लाख 54 हजार 533 नए संक्रमित सामने आए। यह दुनिया के किसी भी देश में एक दिन में मिलने वाले संक्रमितों का सबसे बड़ा आंकड़ा है। इस दौरान 2,806 लोगों की कोरोना से मौत भी हुई। राहत की बात ये है कि रिकवर होने वाले लोगों का आंकड़ा भी लगातार बढ़ रहा है। रविवार को 2 लाख 18 हजार 561 लोगों ने कोरोना को मात दी।
देश में कोरोना महामारी आंकड़ों में
बीते 24 घंटे में कुल नए केस आए: 3.54 लाखबीते 24 घंटे में कुल मौत: 2,806बीते 24 घंटे में कुल ठीक हुए: 2.18 लाखअब तक कुल संक्रमित हो चुके: 1.73 करोड़अब तक ठीक हुए: 1.42 करोड़अब तक कुल मौत: 1.95 लाखअभी इलाज करा रहे मरीजों की कुल संख्या: 28.07 लाख
एक्टिव मरीज अब 28 लाख के पारदेश में एक्टिव केस यानी ऐसे मरीज जिनका इलाज चल रहा है, उनकी ...










