एक हजार पिलर पर वर्टिकल गार्डन बनाए-मैक्सिको
मैक्सिको सिटी. मैक्सिको को प्रदूषणरहित बनाने की कवायद की जा रही है। इस प्रोजेक्ट का नाम वाया वर्दे रखा गया है, जिसके तहत फ्लाईओवर्स के पिलर्स पर वर्टिकल गार्डन बनाए गए हैं। इन गार्डन का मकसद है कि आबादी के लिए ज्यादा से ज्यादा ऑक्सीजन पैदा की जाए, जिससे शहर की आबोहवा तरोताजा रहे।
इस प्रोजेक्ट का मकसद मैक्सिको सिटी को ग्रे (धूसर) से ग्रीन बनाना है। पिछले कुछ सालों में मैक्सिको सिटी में ट्रैफिक और स्मॉग (धुंध) में इजाफा हुआ है। एनजीओ लीगा पेटोनल के पब्लिक हेल्थ कोऑर्डिनेटर सर्जियो अंद्रादे ओचोआ के मुताबिक, मैक्सिको शहर में कारों की तादाद बढ़ने से प्रदूषण भी बढ़ गया है। हम पेड़ लगाना चाहते हैं, लेकिन सरकार ने कारों के लिहाज से खाली जगह काफी कम छोड़ी।
आर्किटेक्ट ने दिया अनोखा आइडिया
वाया वर्दे प्रोजेक्ट का आइडिया एक आर्किटेक्ट फर्नान्डो ओर्टिज मोनासतेरियो ने दिया। उनकी फर्म व...