Sunday, October 19

रिलेशनशिप में नया रोमांच पैदा करेंगी कुछ खास तरह की हॉबीज़

Betwaanchal news
Betwaanchal news

लाइफस्टाइल डेस्कः नोक-झोंक रिश्तों में चलती रहती है। लेकिन रिश्तों को मजबूत बनाना आपके हाथों में है। अगर आप अपने रिश्ते में एक नया रोमांच लाना चाहती हैं तो अपने पार्टनर के साथ हॉबी क्लासेस ज्वॉइन करें। इसके साथ ही कुछ और भी ऑप्शन्स हैं, जिसे आप साथ कर सकते हैं और पार्टनर को जरूरी क्वालिटी टाइम दे सकते हैं।

डांस से मजबूत करें बॉन्डिंग
अपने फन और पार्टनर के साथ मस्ती करने के लिए आप डांस क्लास ज्वॉइन कर सकती हैं, खासतौर पर सालसा और बॉलरूम। इस तरह के कपल डांस आप दोनों के रिश्ते को नया मोड़ देंगे। दोनों को एक दूसरे के साथ ज्यादा वक्त बिताने का समय मिलेगा। जिस किसी डांस में इन्ट्रेस्ट हो उसकी शुरूआत करें। इससे एक-दूसरे को और करीब से जानने और समझने का मौका मिलता है।
Other hobbies: नई भाषा सीखें, एडवेंचर एक्टिविटी में हिस्सा लें, ड्राइविंग क्लासेज शुरु करें, ट्रैवल ट्रिप प्लान करें, साथ कुकिंग का मजा लें।