Sunday, October 19

लक्ष्य पूरा नहीं हुआ पल्स पोलियो का

गंजबासौदा| पल्स पोलियो अभियान के तहत शहरी क्षेत्र में 0-5 वर्ष के 16809 बच्चों को दवा पिलाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया था। तीन दिन चले अभियान में कुल 16648 बच्चों को दवा पिलाई गई। अभियान के तहत प्रथम दिन बूथ बनाकर दवा पिलाई गई जबकि शेष दो दिन दल कर्मचारियों द्वारा घर -घर जाकर दवा पिलाई गई थी। कंट्रोल रूम प्रभारी जागवेन्द्र यादव ने बताया कि लक्ष्य हासिल करने के लिए तीन दिन तक लगातार अभियान चलाया जाता है। कई बच्चों के शहर से बाहर होने के कारण उन्हें दवा नहीं पिलाई जा सकी। घर-घर जाकर किए सर्वे में जिन बच्चों को दवा नहीं पिलाई गई उन्हें चिन्हित किया गया है ताकि आगामी दिनों में उन्हें दवा पिलाकर लक्ष्य पूरा किया जा सके।