Monday, September 22

योग करने वाले कैदियों को मिलेगी सजा में छूट: गौर

untitled-2भोपाल
राज्य के गृह मंत्री बाबूलाल गौर ने योग दिवस के मौके पर एक ऐसी घोषणा की है जिससे राज्य की जेलों में बंद कैदियों को थोड़ी सी राहत मिल सकती है। उनकी इस घोषणा के मुताबिक जो कैदी रेग्युलर योग करेंगे उन्हें उनकी सजा की अवधि में 30 दिन की छूट दी जाएगी।

गौर ने अपनी इस घोषणा के बारे में कहा है कि इससे कैदियों को भी एक स्वस्थ और संतुलित जीवन जीने का मौका मिलेगा। मंत्री बाबूलाल ने रविवार को विश्व योग दिवस के मौके पर भोपाल सेंट्रल जेल का दौरा करने के दौरान यह घोषणा की।

गौर ने अपनी घोषणा में कहा, ‘जो भी कैदी जेल मैन्युअल्स हिसाब से अनुशासित जीवन जिएंगे और रेग्युलर योग करेंगे उन्हें उनकी सजा में 30 दिन की छूट मिलेगी। यह प्रदेश की सभी 180 जेलों पर लागू होगा।’

साथ ही उन्होंने कहा कि जेलों की भूमिका पर कहा कि जेलों को एक सुधारगृह की भूमिका अदा करनी चाहिए न कि महज एक बंदीगृह की।