कोविड के 594 नए मामले: स्कूलों में लागू होंगे कोविड दिशानिर्देश, जानिए कितना खतरनाक है नया सब-वैरिएंट
देशभर में बीते कुछ दिनों से कोविड के नए मामलों मेंं काफी इजाफा हो रहा है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों की माने तो देश में गुरुवार को 594 नए कोविड-19 संक्रमण के मामले सामने आए है। इससे एक्टिव मामलों की संख्या 2311 से बढ़कर 2669 पर पहुंच गई है। कर्नाटक स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी कर्नाटक में कोविड मामलों की संख्या में वृद्धि के मद्देनजर स्कूली बच्चों के लिए दिशानिर्देश लागू करने पर विचार कर रहे हैं। सूत्रों के मुताबिक, विभाग स्कूलों की स्थिति पर बारीकी से नजर रख रहा है और जनवरी के पहले सप्ताह में दिशानिर्देश लागू करने पर विचार कर रहा है। विशेषज्ञों ने कर्नाटक में जनवरी के पहले और दूसरे सप्ताह में मामलों की संख्या चरम पर होने की भविष्यवाणी की है।
मास्क पहनना अनिवार्य पर विचार
अधिकारी स्कूलों में छात्रों, शिक्षकों और कर्मचारियों के लिए मास्क पहनना अनिवार्य करने पर विचार कर रहे हैं...