एमपी की राजधानी भोपाल में एक बार फिर गैस लीक हो गई। यहां देर रात CNG गैस लीक हुई जिससे हड़कंप मच गया। सीएनजी सिलेंडर्स से भरा एक ट्रक पलट जाने से ये हादसा हुआ। इसमें भरे सिलेंडरर्स से गैस लीक होने लगी। सूचना मिलते ही दमकल की गाड़ियां और पुलिस मौके पर पहुंचीं और यहां से आवाजाही बंद करा दी गई। घटना के बाद ड्राइवर को हिरासत में ले लिया गया है। आशंका जताई जा रही है कि ट्रक का चालक शराब पीकर गाड़ी चला रहा था जिसके कारण यह हादसा हुआ।
राजधानी के भदभदा चौराहे के पास ये दुर्घटना हुई। शुक्रवार को देर रात यहां CNG सिलेंडरों से भरा एक ट्रक पलट गया। ट्रक पलटते ही सिलेंडर्स में से गैस लीक होने लगी। पुलिस मौके पर पहुंची और टेक्निकल टीम भी आ गई। बमुश्किल गैस रिसाव बंद कराया गया।
ट्रक रातीबड़ से भोजपुर की तरफ जा रहा था। इसी बीच रास्ते में भदभदा चौराहे पर ट्रक बेकाबू होकर पलट गया। भोपाल के कमला नगर थाना प्रभारी निरूपा पांडे के अनुसार ट्रक में सीएनजी के सिलेंडर भरे हुए थे। इनमें से 6 सिलेंडर में से गैस का रिसाव होने लगा। सूचना पर पहुंची टेक्निकल टीम ने गैस के रिसाव को रोकने का प्रयास किया। काफी देर बाद गैस रिसाव रोका जा सका। इसके बाद ट्रक को आगे बढ़ाया गया और पुलिस ने ट्रक को अपने कब्जे में ले लिया। ड्राइवर पर केस भी दर्ज किया गया।
हालांकि देर रात सीएनजी गैस का रिसाव होने के बाद कोई जनहानि नहीं हुई। समय पर टेक्निकल टीम पहुंच जाने से हादसे की आशंका टल गई। पुलिस ने बताया कि ट्रक चालक की लापरवाही से ये हादसा हुआ है। पुलिस ड्राइवर का मेडिकल परीक्षण करा रही है क्योंकि उसके शराब पीकर ड्राइविंग करने की आशंका है। फिलहाल चालक को हिरासत में लिया गया है।