Tuesday, September 23

कोरोना के नए वैरिएंट को लेकर मध्यप्रदेश में अलर्ट

कोरोना के नए वैरिएंट ने मध्यप्रदेश समेत देशभर में हड़कंप मचा रखा है। मालूम हो कि इसका एक मामला हाल ही में केरल में पाया गया है। पड़ोसी राज्यों में कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए अब प्रदेश में भी इसे लेकर अलर्ट जारी किया गया है। इस संबंध में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने मंगलवार को कहा कि कोरोना के संबंध में केंद्र से जारी गाइडलाइन को प्रदेश में लागू किया गया है। इसके साथ ही उन्होंने लोगों से कोरोना नियमों का पालन करने की अपील भी की है।

जिले में हो जांच की पर्याप्त व्यवस्था सीएमएचओ को जिलों में कोरोना जांच की पर्यापत व्यवस्थाएं करने के निर्देश दिए थे। जरूरत पर जीनोम सिक्वेंसिंग भी होगी। मालूम हो कि अभी सीवियर रेस्पिरेटरी डिजीज का खतरा भी बना हुआ है। वही अस्पतालों में निमोनिया के मरीजों की संख्या भी लगातार बढ़ रहे हैं। चिकित्सकों के अनुसार यह सभी फैक्टर कोरोना को बढ़ावा दे सकते हैं। ऐसे में अभी से सतर्क ता बरतना जरूरी है। इसके लिए ज्यादा से ज्यादा संख्या में रैपिड और आरटीपीसीआर जांच की व्यवस्था की जाए, ताकि बीमारी बढऩे से पहले ही संदिग्ध मरीजों की पहचान सुनिश्चित की जा सके ।

क्या है नया वैरिएंट

जेएन.1 सार्स कोव-2 का एक उप प्रकार है। यानी यह कोरोना का नया वर्जन है। इसका एक मामला केरल में पाया गया है। डिजीज कंट्रोल एंड प्रिवेंशन सेंटर (सीडीसी) की जानकारी के मुताबिक कोरोना का यह सबवैरिएंट, ओमिक्रॉन सबवैरिएंट एसए 2.86 का ही वंशज है। हालांकि नए वैरिएंट को काफी खतरनाक माना जा रहा है। अभी तक के मामलों में पाया गया है कि ये वैरिएंट इयून सिस्टम को भी चकमा देने में माहिर है।

जेएन.1 वायरस के लक्षण

बुखार, लगातार खांसना, जल्दी थकान होना, नाक बंद या जाम हो जाना, नाक का बहना, दस्त, सिरदर्द।

मालदीव घूमने गए पति पत्नी कोरोना संक्रमित
इंदौर से मालदीव घूमने गए दंपती अपने साथ कोरोना लेकर लौटे। राहत यह है कि 33 वर्षीय पत्नी होम आइसोलेशन पर स्वस्थ हो चुकी है। 38 वर्षीय पति का इलाज जारी है। नए वेरिएंट जेएन-1 की आशंका में स्वाब सैंपल भोपाल एम्स भेजा है।

  • अस्पतालों में जांच की व्यवस्था के साथ आम लोगों को भी कोविड नियमों का पालन करने को कहा गया है। नए वैरिएंट को लेकर गाइडलाइन जारी कर दी गई है।
    -डॉ. प्रभाकर तिवारी, सीएमएचओ