देश की राजनीति में पहली बार:केरल में CPI (M) का टू टर्म नॉर्म; 2 बार लगातार चुनाव जीते 5 मंत्रियों समेत 25 विधायकों के टिकट काटे, पार्टी में बगावत
मुख्यमंत्री विजयन 5 बार विधायक रह चुके हैं, लेकिन लगातार दो टर्म विधायक न रहने के कारण वे इस नियम से बाहरएक्सपर्ट्स के मुताबिक, इस नए नियम के चलते 25 में से 15 सीटों पर CPI (M) को नुकसान होगा, ये उसकी जीती हुई सीटें थीं
केरल हमेशा से नए बदलावों के लिए जाना जाता है। राज्य के विधानसभा चुनाव में भी ऐसा प्रयोग होने जा रहा है, जो देश के किसी भी राज्य में किसी भी पार्टी ने नहीं किया है। यह प्रयोग सत्तारूढ़ CPI (M) करने जा रही है। लेफ्ट पार्टी पहली बार टू टर्म नॉर्म लेकर आई है। इसके तहत लगातार दो बार चुनाव जीत चुके विधायकों को टिकट नहीं दिया जाएगा। इस नियम के चलते 25 विधायकों का टिकट कटेगा।
नए नियम पर CPI (M) पोलित ब्यूरो के सेक्रेटेरिएट की मुहर भी लग चुकी है। इस नियम से जिन विधायकों के टिकट कटेंगे, उनमें 5 मंत्री और विधानसभा स्पीकर भी शामिल हैं। टिकट कटने वालों में पांच विधायक ऐसे हैं, जो ...










