Saturday, October 18

प्रधानमंत्री मोदी ने किया प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन योजना’ का शुभारंभ

अहमदाबाद | भारत के प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी इस वक्त गुजरात के 2 दिन के यात्रा पर हैं इस दौरान भारत के प्रधानमत्री नरेन्द्र मोदी ने गांधीनगर में सभा को संबोधित किया इस दौरान प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन योजना’ का शुभारंभ भी किया प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन योजना’ का शुभारंभ करते हुये नरेन्द्र मोदी ने कहा की आज हम सभी एक ऐतिहासिक अवसर के साक्षी बन रहे हैं। आज के इस कार्यक्रम का होस्ट गुजरात है, लेकिन इस कार्यक्रम में इस समय पूरे देश से करीब दो करोड़ लोग तकनीक के माध्यम से शामिल हुए हैं। आज प्रधानमंत्री श्रमयोगी मानधन योजना यानी PMSYM आप सभी के लिए, देश के लगभग 42 करोड़ श्रमिकों, कामगारों की सेवा में समर्पित है। पीएम आगे बोले कि देशभर के सभी कामगार साथी जो घरों में सेवक के रूप में काम कर रहे हैं, कबाड़ से आजीविका कमाते हैं, खेत मजदूरी कर रहे हैं, सड़कों-घरों के निर्माण में जुटे हैं, रेहड़ी-ठेले चलाते हैं, बुनकर हैं, ऐसे कामों से जुड़े सभी कामगार साथियों को बहुत बधाई।

क्या हैं प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन योजना

इस योजना के तहत अब गुजरात के असंगठित क्षेत्र के श्रमिकों और मजदूरों को पेंशन मिलेगी। योजना के तहत इन्हें 60 साल की उम्र के बाद हर महीने 3000 रुपए की पेंशन मिलेगी। योजना से असंगठित क्षेत्र के 10 करोड़ श्रमिकों को लाभ मिलेगा।प्रधानमंत्री मोदी ने प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन योजना का शुभारंभ कर 11,51,000 लाभार्थियों तक 13,58,31,918 रुपये की धनराशि सीधे पेंशन खातों में ट्रांसफर की।