Sunday, September 21

रेलवे ने रिजर्वेशन फेसिलिटी में फिर किया बदलाव

भारत। भारतीय रेलवे ने अपनी रिजर्वेशन सर्विस में एक बार फिर से बदलाव करते हुए  नई व्यवस्था के तहत वेटिंग टिकट जारी करने की अधिकतम सीमा फिर तय कर दी हैं। अब मेल-एक्सप्रेस ट्रेनों में एसी एग्जीक्यूटिव और प्रथम श्रेणी में उपलब्ध सीटों से दोगुने वेटिंग टिकट ही जारी किए जा सकेंगे। शताब्दी और राजधानी श्रेणी की ट्रेनों में इस वर्ग में भी अधिकतम 60 फीसदी वेटिंग टिकट जारी होंगे। नई व्यवस्था के तहत मेल-एक्सप्रेस ट्रेनों में एसी सेकंड, थर्ड और चेयरकार में वेटिंग की अधिकतम सीमा उनकी सीट उपलब्धता का 60 फीसद होगा। शताब्दी और राजधानी की इन्हीं श्रेणियों में अधिकतम सीमा 40 फीसद तक होगी। वहीं, शयनयान और चेयरकार में सीट संख्या से अधिकतम 40 फीसदी तक ही वेटिंग टिकट जारी होगा। इससे पहले रेलवे बोर्ड ने 17 अप्रैल को सभी जोनल रेलवे और रेलवे सूचना प्रणाली केंद्र (सीआरआईएस) को इस संबंध में एक आदेश जारी किया था। उसके मुताबिक, वेटिंग टिकटों की संख्या उपलब्ध सीटों के 25 फीसदी तक सीमित किया गया था।