Monday, September 22

क्या पाकिस्तान में होने वाला है सत्ता परिवर्तन?

rumours of implementing presidential rule in pakistan high level meetings pm shehbaz asif munir

देश दुनिया। पाकिस्तान में सियासी तूफान आने की चर्चाएं हैं। दरअसल ऐसी चर्चा है कि पाकिस्तान में सत्ता परिवर्तन हो सकता है और सिर्फ सत्ता ही नहीं बल्कि व्यवस्था परिवर्तन होने की भी आशंका जताई जा रही है। उच्च स्तरीय बैठकों ने इन चर्चाओं को तेज कर दिया है। मंगलवार को पीएम शहबाज शरीफ ने पहले राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी और फिर सेना प्रमुख आसिम मुनीर से मुलाकात की।

शहबाज शरीफ और आसिम मुनीर की मुलाकात के बाद चर्चाएं तेज
पाकिस्तानी मीडिया की रिपोर्ट्स के अनुसार, मंगलवार को पाकिस्तानी सेना के प्रमुख फील्ड मार्शल आसिम मुनीर ने प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ से पीएम आवास में मुलाकात की। सेना प्रमुख से मुलाकात से पहले पीएम शहबाज शरीफ ने राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी से राष्ट्रपति भवन में मुलाकात की। इसके बाद चर्चाएं तेज हैं कि सेना प्रमुख आसिम मुनीर, आसिफ अली जरदारी को हटाकर नए राष्ट्रपति बन सकते हैं।