Saturday, October 18

एमपी में 14 से 18 अगस्त तक मनेगा ‘श्रीकृष्ण पर्व’, 3 हजार मंदिरों में होगा धार्मिक अनुष्ठान

मध्यप्रदेश में 14 से 18 अगस्त तक पूरे प्रदेश में ‘श्रीकृष्ण पर्व हलधर महोत्सव एवं लीलाधारी का प्रकटोत्सव’ का आयोजन किया जा रहा है।

मध्यप्रदेश संस्कृति विभाग में बलराम जयंती और श्रीकृष्ण जयंती के अवसर पर पूरे प्रदेश में ‘श्रीकृष्ण पर्व हलधर महोत्सव एवं लीलाधारी का प्रकटोत्सव’ करने जा रहा है। जो कि 14 से 18 अगस्त तक होगा। इस महोत्सव में 3000 हजार से अधिक मंदिरों में धार्मिक अनुष्ठान, श्रृंगार प्रतियोगिताएं, मटकी-फोड़, रासलीला समेत कई अन्य कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। जिसमें 1 हजार से अधिक कलाकार शामिल प्रस्तुतियां देंगे।

सीएम हाउस में 1 हजार बाल गोपाल होंगे शामिल

भोपाल स्थित जनजातीय संग्रहालय में हुई प्रेस कॉन्फ्रेंस में संस्कृति विभाग के संचालक एनपी नामदेव और मुख्यमंत्री के संस्कृति सलाहकार श्रीराम तिवारी ने जानकारी देते हुए बताया कि 16 अगस्त को सीएम हाउस में दोपहर दो बजे 1 हजार से अधिक बाल गोपाल श्रीकृष्ण की वेशभूषा में शामिल होंगे। जिसमें इस्कॉन मंदिर के माध्यम से गोपाल कृष्ण का अभिषेक होगा। सीएम डॉ मोहन यादव के द्वारा बाल गोपालों को माखन, मिश्री, लड्डू गोपाल का विग्रह, हर घर गोकुल के प्लेकार्ड और मोर के पंख भेंट करेंगे।