भारत। मलेशिया से भारत आ रही फ्लाइट में एक बड़ी घटना हो गई। दरअसल, बीच रास्ते में एक व्यक्ति ने अचानक अपना दम तोड़ दिया। जब यात्रियों तक मौत की खबर पहुंची तो फ्लाइट में खलबली मच गई।बताया जा रहा है कि एयर एशिया की फ्लाइट कुआलालंपुर से तमिलनाडु के तिरुचि आ रही थी। इस बीच, विमान में 50 वर्षीय यात्री की बुधवार सुबह दिल का दौरा पड़ने से मौत हो गई। हालांकि एयरलाइन के चालक दल ने उन्हें बचाने के लिए काफी प्रयास किए, लेकिन निराशा हाथ लगी| मृतक की पहचान तमिलनाडु के शिवगंगा जिले के इलयांगुडी निवासी शशिकुमार के रूप में हुई है। जानकारी के मुताबिक, शशिकुमार एक निजी काम से मलेशिया गए थे। वापस लौटने के लिए वह सुबह-सुबह कुआलालंपुर से तिरुचि जाने वाली एयरएशिया की फ्लाइट में सवार हुए थे।