Monday, September 1

79वें स्वतंत्रता दिवस पर केसरिया साफे में दिखे PM Modi, क्या है ऑपरेशन सिंदूर से कनेक्शन?

 स्वतंत्रता दिवस के मौके पर लाल किले की प्राचीर पर तिरंगा फहराया और राष्ट्र को संबोधित किया। इस मौके पर वह केसरिया साफा बांधे नजर आए। इसका संबंध ऑपरेशन सिंदूर से लगाया जा रहा है।

देश आज अपना 79वां दिवस मना रहा है। इस अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी  ने ऐतिहासिक लाल किले की प्राचीर पर तिरंगा फहराया। इस बार भी पीएम मोदी खास लुक में नजर आए। उन्होंने इस बार केसरिया रंग का साफा पहना, जो साहस और बलिदान का प्रतीक माना जाता है। इसके साथ उन्होंने सफेद कुर्ता-पायजामा और नारंगी रंग का नेहरू-कट जैकेट पहन अपने लुक को पूरा किया।

केसरिया साफा का ऑपरेशन सिंदूर से कनेक्शन

पीएम मोदी का यह पहनावा न केवल उनकी पारंपरिक शैली को दिखाता है, बल्कि हालिया घटनाओं, विशेष रूप से जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले और उसके बाद भारत की सफल सैन्य कार्रवाई ‘ऑपरेशन सिंदूर’ से भी जुड़ा माना जा रहा है। उन्होंने लाल किले की प्राचीर से ऑपरेशन सिंदूर का भी जिक्र किया।

उन्होंने कहा कि आतंकवाद और आतंकवाद के पनाहगारों को अलग-अलग करके नहीं देखेंगे। भारत अब न्यूक्लियर ब्लैकमेल नहीं सहेगा। उन्होंने कहा कि अगर आगे भी दुश्मनों ने अपनी हरकत जारी रखा, तो सेना अपनी शर्तों पर उसका जवाब देगी। हमने ऑपरेशन सिंदूर के जरिए न्यू नॉर्मल स्थापित किया है।