भारत। अब राजस्थान अकेला ही खनिज उत्पादन में ना केवल चीन की बादशाहत कम कर सकता है, बल्कि दूसरे देशों को आपूर्ति भी कर सकता हैं। यह खुलासा भारतीय भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण (जीएसआई) एवं एटॉमिक मिनरल्स निदेशालय (एएमडी) के सर्वे में बालोतरा की सिवाना तहसील के भाटी खेड़ा में रेयर अर्थ मिनरल्स के बड़े भंडार सामने आने से हुआ हैं। बता दें कि वर्तमान में दुनिया के 90 फीसदी रेयर अर्थ एलिमेंट्स का चीन में उत्पादन होता हैं। इनमें 17 तरह के दुर्लभ तत्व होते हैं, आधुनिक तकनीक में इनकी मांग बहुत है। अधिकारिक सूत्रों के अनुसार, जीएसआई एवं एएमडी की ओर से बालोतरा एवं जालोर जिले में कई जगहों पर सर्वे का कार्य जारी है। इसमें बालोतरा जिले की सिवाना तहसील के भाटी खेड़ा इलाके में सर्वे कार्य लगभग पूरा हो चुका है, जल्द ही यहां खनन के लिए नीलामी प्रक्रिया शुरू होगी। दुर्लभ खनिजों के लिए केन्द्र सरकार प्राइवेट कंपनियों या प्रदेश की सरकारी एजेंसियों को खनन लीज की नीलामी करती है।