Sunday, September 21

राजस्थान के 5 जिलों में 3 घंटे में भारी बारिश का अलर्ट,

जयपुर। इन दिनों मानूसन पूरी तरह से सक्रिय हो चुका है। मौसम विभाग ने अगले तीन घंटे में राजस्थान के पांच जिलों में तेज बारिश होने की संभावना जताई गई है। इसके अलावा मौसम विभाग ने 15 जिलों में यलो अलर्ट जारी किया है। इनमें जयपुर शहर, दौसा, अलवर, भरतपुर, धौलपुर,चूरू, नागौर, बूंदी, सवाईमाधोपुर, करौली, बारां, कोटा, झालावाड़,  व चित्तौडगढ़ में भी बारिश की संभावना जताई गई है। मौसम विज्ञान केन्द्र, जयपुर ने 11 जुलाई को सुबह साढे 11 बजे अलर्ट जारी कर बताया कि झुंझुनूं, सीकर, जयपुर, अजमेर व टोंक जिलों और आस-पास के क्षेत्रों में मेघगर्जन के साथ हल्की से मध्यम वर्षा व एक-दो स्थानों पर भारी वर्षा की चेतावनी जारी की गई है। इसके अलावा कहीं-कहीं आकाशीय बिजली गिरने की संभावना जताई गई है।