जयपुर। एक प्रतिष्ठित बिजनेसमैन ने थाने में दर्ज कराई है कि एक युवती ने उन्हें सुनियोजित तरीके से प्रेमजाल में फंसा कर लगभग 90 लाख रुपए ठग लिए और अब फर्जी रेप केस में फंसाने की धमकी दे रही है। यह मामला हनीट्रैप का एक चौंकाने वाला उदाहरण बन गया है, जिसमें निजी रिश्तों को हथियार बनाकर आर्थिक और मानसिक शोषण किया गया है। दो पेज की एफआईआर में कारोबारी ने गंभीर आरोप लगाए हैं। 42 वर्षीय बिजनेसमैन ने बताया की वह जयपुर स्थित एक बड़ी प्राइवेट कंपनी के निदेशक हैं। दर्ज रिपोर्ट के अनुसार साल 2017 में निशा ( बदला नाम ) नाम की एक युवती ने उनकी कंपनी में समर ट्रेनिंग शुरू की थी। इसके बाद धीरे-धीरे वह उनके संपर्क में आई, लेकिन जब डायरेक्टर ने दूरी बनाई तो युवती ने उनकी पत्नी से दोस्ती कर परिवार में एंट्री ले ली। कुछ ही समय में वह महिला कंपनी में एचआर मैनेजर बन गई और फिर डायरेक्टर से नजदीकी बढ़ाते हुए शादी का झांसा देकर भावनात्मक रिश्ता बना लिया। रिपोर्ट के मुताबिक उसने डायरेक्टर को भरोसे में लेकर बड़े-बड़े बिजनेस प्रोजेक्ट्स से जुड़े डेटा की चाबी चुरा ली और फिर धीरे-धीरे पैसों की मांग शुरू कर दी। इसके बाद उन्हें मानसिक और आर्थिक रूप से काफी लम्बे समय हानि हुई ।