Monday, September 22

प्रयागराज में आने वाले दिनों में भी भक्तों का सैलाब उमड़ेगा।

29 जनवरी को मौनी अमावस्या के अवसर पर 8-10 करोड़ श्रद्धालुओं के संगम स्नान की संभावना है। इसको देखते हुए सीएम योगी ने व्यवस्थाओं को और बेहतर बनाए जाने के निर्देश दिए हैं। सीएम योगी बुधवार को शासन के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ महाकुंभ के बीते 3 दिनों की स्थिति की समीक्षा कर रहे थे। सीएम योगी ने कहा कि पौष पूर्णिमा और मकर संक्रांति के दो प्रमुख स्नान पर्व पर 6 करोड़ से अधिक लोगों ने त्रिवेणी स्नान का पुण्य लाभ प्राप्त किया है। 29 जनवरी को मौनी अमावस्या के अवसर पर 8-10 करोड़ लोगों के आगमन की संभावना है। ऐसे में व्यवस्थाओं को और बेहतर करने की आवश्यकता है। उन्होंने निर्देश दिया कि रेलवे के साथ संवाद बनाकर महाकुंभ स्पेशल ट्रेनों का समयबद्ध आवागमन सुनिश्चित कराया जाए। नियमित और विशेष ट्रेनों का संचालन लगातार किया जाए।

ये ड्रोन जमीन से 120 मीटर ऊंचाई पर उड़ान भरते हैं। तीन किलोमीटर क्षेत्र को कवर करते हैं। हाईटेक थर्मल और आइआर कैमरों से लैस हैं। दिन और रात में जूम क्षमता इतनी होती है कि जमीन पर पड़ा सामान भी नजर आ जाता है। इस तरह के 11 ड्रोन लगाए गए हैं। एंटी टेररिस्ट स्क्वॉड (एटीएस) की ओर से भी इनका उपयोग किया जा रहा है। तटों पर पानी के भीतर भी ड्रोन लगाए गए हैं। मेला परिसर में ड्रोन उड़ाना प्रतिबंधित है।