Monday, September 22

पुर्तगाल के स्टार खिलाड़ी क्रिस्टियानो रोनाल्डो ने अल नासर के साथ अनुबंध बढ़ाने की सहमति दे दी है। अब वह सऊदी अरब की टीम में एक साल और खेलने नजर आएंगे। 

पुर्तगाल के स्टार खिलाड़ी क्रिस्टियानो रोनाल्डो वर्तमान में सर्वाधिक वेतन पाने वाले फुटबॉलर हैं और जल्द ही उनकी कमाई में और ज्यादा इजाफा होने जा रहा है। 39 वर्षीय रोनाल्डो का इस साल जनवरी में सऊदी अरब के क्लब अल नासर के साथ दो साल का अनुबंध खत्म होने जा रहा है। ऐसे में सवाल यह था कि क्या रोनाल्डो अल नासर के साथ जुड़े रहेंगे या फिर यूरोप में वापस जाएंगे? एक रिपोर्ट के अनुसार, रोनाल्डो अभी अल नासर के साथ खेलते हुए नजर आएंगे, क्योंकि उन्होंने अनुबंध एक साल और बढ़ाने पर सहमति जता दी है। बता दें कि रोनाल्डो ने जनवरी 2023 में मैनचेस्टर यूनाइटेड छोड़कर अल नासर के साथ दो साल का अनुबंध किया था। रोनाल्डो को नए अनुबंध में 422 करोड़ रुपए का फायदा होगा। उन्हें पिछले अनुबंध में सालाना 1827 करोड़ रुपए मिलते थे।