Monday, September 22

रोहित शर्मा के लिए चैंपियंस ट्रॉफी बेहद महत्वपूर्ण है। इस टूर्नामेंट में किया गया उनका प्रदर्शन बल्लेबाजी और कप्तानी में उनका भविष्य तय करेगा। ऐसे में रोहित इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज में कोई कोर-कसर नहीं छोडऩा चाहते।

भारतीय टीम इंग्लैंड के खिलाफ 6 फरवरी से वनडे सीरीज खेलेगी। चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 से पहले टीम मैनेजमेंट के पास खिलाड़ियों को आजमाने का यह एक अच्छा मौका है। टेस्ट क्रिकेट में खराब दौर से गुजरने वाले कप्तान रोहित शर्मा इस सीरीज में भारतीय टीम की कप्तानी करेंगे। ऑस्ट्रेलिया के निराशाजनक दौरे के बाद रोहित चाहते हैं कि वह 19 फरवरी से शुरू होने वाली चैंपियंस ट्रॉफी से पहले लय हासिल कर लें। इसके अलावा विराट कोहली के लिए भी ऑस्ट्रेलिया दौरा एक बुरे सपने जैसा था। ऐसे में उनके पास भी चैम्पियंस ट्रॉफी से पहले लय हासिल करने का मौका होगा। इस सीरीज में विकेट कीपर बल्लेबाज केएल राहुल को आराम दिया जा सकता है। ऐसे में चैम्पियंस ट्रॉफी से पहले ऋषभ पंत और संजू सैमसन को भी मौके मिलते दिख रहे हैं। इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए भारतीय टीम की घोषणा आज हो सकती है।
चैंपियंस ट्रॉफी तय करेगा भविष्य

रोहित शर्मा के लिए चैंपियंस ट्रॉफी बेहद महत्वपूर्ण है। इस टूर्नामेंट में किया गया उनका प्रदर्शन बल्लेबाजी और कप्तानी में उनका भविष्य तय करेगा।