
नईदिल्ली | देश भर में फैले कोरोना वायरस के बीच आज आरबीआई ने लोगो को राहत देते हुए रेपो रेट में कटौती का ऐलान किया हैं | रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया के गवर्नर शक्तिकांत दास भी प्रेस कांफ्रेंस ली गई। इस दौरान उन्होंने रेपो रेट में कमी करने की घोषणा की। इसके साथ ही रेपो रेट में 0.75 प्रतिशत की कमी कर दी गई है। नया रेपो रेट 5.15 प्रतिशत से घटकर 4.4 प्रतिशत हो गया है। रिवर्स रेपो रेट में 90 बेसिस पाइंट की कटौती कर दी गई है जो अब 4 प्रतिशत हो गया है।गवर्नर दास ने कहा कि पूरी दुनिया में मंदी के हालात बन गए हैं लेकिन हम इससे निपटने के लिए तैयार हैं। RBI देश के लोगों के साथ है। लोगों को सरकार द्वारा दी गई गाइडलाइन का पालन करना चाहिए। भारत हर वो कदम उठाएगा जिससे देश की अर्थव्यवस्था बेहतर बनी रहे।