Tuesday, October 21

सेना बुलाने पर मजबूर न करे लोग – अजीत पवार

मुंबई | लोगो को घरो मे रोकने के लिए पुलिस प्रशासन को कड़ी मेहनत करनी पड़ रही हैं | कही जगह पर लोगो द्वारा पुलिस पर बदसलूकी करने के मामले भी सामने आये हैं जिससे नाराज होकर महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम अजीत पवार ने लोगो को चेतावनी देते हुए कहा हैं की लोग सेना को बुलाने पर मजबूर न करें। जिन लोगों ने भी पुलिस पर हमला या बदसलूकी की है। उनके खिलाफ एक्शन लिया जाएगा। महारष्ट्र में सोमवार से ही कर्फ्यू लगा था। इसके बावजूद बाजार, सब्जी मंडी और किराना स्टोर पर भीड़ हो रही थी। इसे देखते हुए मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने गुरुवार देर रात कहा कि राज्य में सभी जनरल स्टोर, किराना स्टोर और मेडिकल स्टोर 24 घंटे खुले रहेंगे। इस बीच, शुक्रवार को संक्रमण के पांच नए मामले सामने आए हैं। इनमें चार नागपुर और एक गोंदिया का है। राज्य में कोरोना संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 136 हो गई है।