
रायपुर | कोरोनावायरस को रोकने के छत्तीसग़ढ सरकार ने जुमे की नमाज पर रोक लगा दी हैं |लाउडस्पीकर से अजान पर भी रोक है। मस्जिदों में 5 से ज्यादा लोग नमाज नहीं पढ़ सकेंगे। संक्रमण न फैलने पाए, इसलिए कचरा कलेक्शन को लेकर भी गाइडलाइन जारी की गई। राज्य सरकार ने रायपुर स्थित रिम्स को अधिगृहित कर लिया है। वही दूसरी और लॉकडाउन के बीच अलग-अलग प्रदेशों में फंसे मजदूर सैकड़ों किमी का सफर पैदल ही तय कर रहे हैं। सुकमा में गुरुवार देर शाम तीन दर्जन मजदूर करीब 150 किमी का सफर तय कर कोंटा पहुंचे। सभी का स्वास्थ्य परीक्षण कर घर वापस भेजा गया। बताया जा रहा है कि बड़ी संख्या में आंध्र प्रदेश और तेलंगाना में मजदूर फंसे हैं।