Saturday, October 18

विदिशा जिले में 27 लोगो को किया गया क्वारंटाइन

गंजबासौदा | देश भर में तेजी से फ़ैल रहे कोरोना वायरस को रोकने के सरकार द्वारा लगातार प्रयास किये जा रहे हैं इसी के चलते सोशल नेटवर्किंग साइट पर एक लिस्ट बायरल हो रही हैं जिसके अनुसार विदिशा जिले में 27 लोगो को निगरानी में रखा गया हैं जिसमे गंजबासौदा तहसील के 7, विदिशा के 12, गुना 2, पथरिया,नटेरन, सिरोंज व अशोकनगर में एक एक एबं चंदेरी में दो लोगो को निगरानी में रखा गया हैं लिस्ट में सभी की डीटेल दी गयी हैं | बेतवांचल न्यूज़ पोर्टल इस खबर की पुष्टि नहीं करता हैं |