
जयपुर | आज राजस्थान के कई इलाको में घने बादल छाए रहे जिससे कई इलाको में बारिश शुरू हो गयी | हालांकि मौसम विभाग की ओर से सोमवार को बारिश या ओलावृष्टि की कोई चेतावनी जारी नहीं की गई है। मंगलवार को पश्चिमी राजस्थान के बाड़मेर, जैसलमेर, जालौर, जोधपुर और नागौर में एक दो स्थानों पर बादल गरजने व हल्की बारिश की चेतावनी जारी की गई है। वहीं 24 को पूर्वी राजस्थान में ओलावृष्टि की संभावना है। प्रभावित होने वाले जिले हैं अजमेर, जयपुर, झुंझुनूं, करौली, कोटा, सीकर, सवाईमाधोपुर और टोंक। यहां 30 से 40 किमी प्रति घंटे की गति से हवाएं चल सकती हैं।