Sunday, October 19

नियमो का पालन न करने वालो पर होगी एफआईआर

नईदिल्ली | देश में फैले कोरोनावायरस को रोकने के लिये देश भर में कई प्रयास किये जा रहे है प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस समस्या से निपटने के लिए भारत के लोगो से 22 तारीख को जनता कर्फ्यू को सफल बनाने का आव्हान किया था जिससे देश के लगभग कई शहरो में सफलता मिली लेकिन कही कही लोगो जनता कर्फ्य के बाद ग्रुप में सड़को पर उतर आये जिसके बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपनी नाराजगी जाहिर की हैं | पीएम मोदी ने ट्वीट कर कहा की लॉकडाउन को अभी भी कई लोग गंभीरता से नहीं ले रहे हैं।

कृपया करके अपने आप को बचाएं, अपने परिवार को बचाएं, निर्देशों का गंभीरता से पालन करें। राज्य सरकारों से मेरा अनुरोध है कि वो नियमों और कानूनों का पालन करवाएं। वहीं गाजियाबाद के एसएसपी ने लॉकडाउन का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ केस दर्ज करने का आदेश दिया है।जानकारी के मुताबिक, लोगों से अपील की है कि वे लॉकडाउन के समय घर में रहें, लेकिन कुछ लोग बिना किसी कारण के भी घरों से बाहर निकल रहे हैं।