Tuesday, October 21

मध्यप्रदेश में कोरोना संक्रमण का पहला संदेही मिलने से मचा हड़कंप

भोपाल | देश भर में दिन प्रति दिन कोरोना वायरस से पीड़ित मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही हैं लेकिन कल तक मध्यप्रदेश में एक भी केस सामने नहीं आया था लेकिन कल भोपाल के एमपी नगर जोन-2 के होटल में कोरोना के चार संदिग्ध मरीज मिलने से हड़कंप मच गया। होटल को खाली करा लिया गया है। सिर्फ संदिग्धों को यहां पर रोका गया है। कोरोना की जांच के लिए उनके स्वाब के सैंपल लेकर जांच के लिए एम्स भेजे गए हैं। यह हाल ही में ब्रिटेन से लौटकर आए हैं। भारत में उनके साथ घूमने वाले एक अंग्रेज को कोरोना पॉजिटिव आने से संदिग्धों के भी पॉजिटिव आने की आशंका बढ़ गई है। लिहाजा, स्वास्थ्य विभाग विशेष सतर्कता बरत रहा हैं |

o.Name of State / UTTotal Confirmed cases (Indian National)Total Confirmed cases ( Foreign National )Cured/
Discharged
Death
1Andhra Pradesh1000
2Delhi9121
3Haryana21400
4Karnataka11001
5Kerala25230
6Maharashtra38301
7Odisha1000
8Punjab1000
9Rajasthan2230
10Tamil Nadu1000
11Telengana3210
12Union Territory of Jammu and Kashmir3000
13Union Territory of Ladakh8000
14Uttar Pradesh15150
15Uttarakhand1000
16West Bengal1000
Total number of confirmed cases in India12225143