Tuesday, October 21

आज भोपाल पहुंचेंगे सिंधिया

भोपाल | कांग्रेस पार्टी छोड़ कर भाजपा में जाने वाले कांग्रेस के नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया आज भोपाल पहुंचने वाले है | बताया जा रहा हैं के सिंधिया आज दोपहर में करीब तीन बहे भोपाल पहुंचेंगे |धिया के स्वागत में बीजेपी ने भव्य बनाने की है. राजा भोज एयरपोर्ट से बीजेपी कार्यकल तक उनका रोड शो की तैयारी की गई है. पं. दीनदयाल उपाध्याय, विजयाराजे सिंधिया, कुशाभाऊ ठाकरे की प्रतिमाओं और माधवराव सिंधिया के चित्र पर माल्यार्पण करेंगे.बीजेपी कार्यालय में ज्योतिरादित्य सिंधिया का स्वागत कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा.

तय कार्यक्रम के मुताबिक, सिंधिया शुक्रवार 13 मार्च को दोपहर 12 बजे फिर से बीजेपी कार्यालय पहुंचेंगे और महापुरुषों के चित्र पर माल्यार्पण करने के बाद राज्यसभा चुनाव के लिए नामांकन दाखिल करने विधानसभा जाएंगे. सिंधिया के भोपाल पहुंचने से पहले ही उनके समर्थकों को पूरे शहर को होर्डिंग से पाट दिया है.सिंधिया के कांग्रेस छोड़कर बीजेपी में जाने के बाद से पार्टी में अफरा-तफरी मची हुई है. सिंधिया के समर्थक के तौर पर कांग्रेस के भीतर गिने जाने वाले कार्यकर्ता और नेता पार्टी को छोड़ रहे हैं. कांग्रेस में सिंधिया के 22 समर्थकों ने कमलनाथ सरकार से बगावत कर दिया है, जिसके चलते सरकार पर संकट बरकरार है.